नींबू से मिटायें चेहरे की सारी झुर्रियां और पाएं बेहतरीन निखार ?

चेहरे पर आने वाली झुर्रियां सुंदरता को बिगाड़ देती हैं ।

कोई भी इंसान नहीं चाहता की उसके चेहरे पर दाग -धब्बे नज़र आयें ।

आमतौर पर ये परेशानी हार्मोन बदलने ,अच्छी डाइट न लेने ,नींद ना पूरी होने और गड़बड़ जीवनशैली के कारण आती हैं ।

इस परेशानी मे नींबू आपकी मदद कर सकता है ।

नीबू मे भरपूर मात्रा मे ऐंटीओक्सीडेंट पाये जाते हैं जो स्किन प्रॉब्लेम्स से निजात दिला सकते हैं ।

एक नीबू के रस को शहद मे मिलकर चेहरे पर 15 मीनट लगाकर वाश करें इससे झुर्रियां कम होंगी ।

आलू के रस को चेहरे पर लगाने से झुर्रियों मे राहत मिलेगी ।

एलोवेरा पल्प मे नीबू की कुछ बूंदे मिलाकर चेहरे पर मसाज करने से झुर्रियां कम होंगी ये आप रेगुलर कर सकते हैं ।