आपने अक्सर अंतरिक्ष में अंतरिक्षयान जाते हुए देखा होगा।
और यह भी खबर सुनी होगी कि कई बार मनुष्य अंतरिक्ष में जाकर वापस भी आ चुके है।
लेकिन क्या अपने कभी सोचा है कि अंतरिक्षयात्री वहां से वापस किस प्रकार धरती पर आते है ?
यह इंजन स्पेस क्राफ्ट को 2. 7 किमी / सेकंड की रफ़्तार प्रदान करते है।
इस रफ़्तार के कारण अंतरिक्ष में स्पेस क्राफ्ट पलायन करता है और पृथ्वी की कक्षा में आते ही पृथ्वी अपनी गुरुत्वा शक्ति से क्राफ्ट को अंदर ले आती है।