दालचीनी से बढ़ेगी चेहरे की खूबसूरती ,जाने कैसे करें इस्तेमाल ।

मसाले के तौर पर इस्तेमाल होने वाली दालचीनी हमारी त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद है ।

आज हम जानेंगे दालचीनी से फ़ेस पैक बनाने का तरीका ।

एक मैश्ड केला और एक चम्मच दाल चीनी पाउडर के साथ मिक्स करें ।

5 min इससे चहरे की मसाज करने से निखार आएगा ।

एक चम्मच दालचीनी पाउडर और इसी मात्रा में दही और थोड़ा सा शहद मिलाएं.

इस फेस पैक को चेहरे पर करीब 20  मिनट लगाएँ ,फिर इसे साफ पानी से धो दें.

ये आपके स्किन टोन को इवेन करेगा.

1 चम्मच दालचीनी पाउडर और 2 चम्मच शहद को मिक्स करें और चेहरे पर सर्कुलर मोशन में लगाएं ।

आधे घंटे बाद इसे हल्के गर्म पानी से साफ कर लें,इससे दाग-धब्बे दूर होंगे ।