AI की तस्वीरों में दिखा ,कैसा होगा मंगल ग्रह का नज़ारा जब बसेंगे इंसान

वैज्ञानिक न सिर्फ दुसरे ग्रह पर जीवन की तलाश कर रहें है बल्कि दुसरे ग्रह पर इंसानो के रहने लायक सम्भावनाओ पर भी खोज कर रहे हैं।

अगर वैज्ञानिक मंगल ग्रह को इंसानों के रहने लायक बना लें तो ये कैसा नज़ारा होगा?

Midjourny तस्वीर बनाने वाले बॉट्स में काफी ज्यादा पॉपुलर है।

आप इस प्लेटफार्म पर अपनी किसी भी कल्पना को तस्वीर का रूप दे सकते हैं।

इसके लिए आपको बेहतर ढंग से अपनी बात लिखनी होगी,जिससे AI आपकी बात को समझ सके।

हमने मंगल ग्रह पर इंसानो की बस्ती की कुछ तस्वीरें Midjourny से क्रिएट कराइ है।

जरुरी नहीं हैं की जो तस्वीरें AI ने बनाई हैं वो सच ही हो ,आपको इन्हे इंटरटेनमेंट की तरह देखना चाहिए।