अंतरिक्ष में बिना स्पेस सूट के इंसान कितनी देर तक जीवित रह सकता है ?

आपने अक्सर अंतरिक्ष यात्रियों को सफ़ेद रंग का भारी भरकम सा सूट पहने देखा होगा।

अगर यह सूट उन्हें अंतरिक्ष यात्रा के दौरान न पहनाया जाये तो क्या वे जीवित रह पाएंगे।

बिलकुल भी नहीं, क्योंकि अंतरिक्ष का वातावरण धरती की तुलना में काफी अलग है।

अंतरिक्ष में न ही वायुमंडल है और न ही किसी प्रकार का गुरूत्वाकर्षण बल जिस कारण इंसानो को कई तरह की दिकत्ते होती है।

इसके साथ ही साथ अंतरिक्ष में कई तरह के कत्रिम उपग्रह भी भ्रमण कर रहे है जिनसे काफी हानिकारक रेडिएशन होते रहते है।

इस सूट पर अधिक तापमान, उच्च दबाव, खतरनाक रेडिएशन किसी भी प्रकार का असर नहीं होता।

इसी कारण अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस सूट पहना कर स्पेस में भेजा जाता है।