अगर कोई इंसान पानी न पिए तो वो कितने दिन तक जिन्दा रह पायेगा ?

शरीर के लिए पानी की निश्चित मात्रा बेहद ज़रूरी है।

पानी पसीना और यूरिन के माध्यम से बॉडी से लगातार बाहर आता है ,इसीलिए शरीर में पानी की पूर्ती करने के लिए पानी पीना बेहद ज़रूरी है।

बिना पानी पिए जीवित रहने का समय अलग अलग कारकों पर निर्भर करता है।

उम्र ,वजन ,मौसम ,एक्विटी लेवल ,लिंग और पानी वाले फूड्स का सेवन के आधार पर इंसान के शरीर मेंपानी के लेवल का पता लगा सकते हैं।

गर्मी के मौसम में पसीना निकलने के कारण ,शरीर को पानी की ज्यादा जरुरत होती है।

अगर बुखार ,ज़ुकाम और उल्टी की समस्या हो जाए तो ऐसे में पानी की कमी तेज़ी से होने लगती है।

जो लोग की उम्र हो गई हो तो काम काम करने के कारण  एनर्जी कम खर्च हो सकती है तो ऐसे में लोग बिना भोजन और पानी के कुछ ही दिन या कुछ ही हफ्ते जीवित रह सकते हैं।

बिना पानी के कोई भी इंसान 8 से 21 दिनों से अधिक जीवित नहीं रह सकता है।