अगर सूरज हो गया समाप्त हो तो क्या होगा ?

अक्सर आपने टीवी के कई चैनेलो पर सूरज के समाप्त होने की खबर सुनते होंगे।

लेकिन जरा सोचिये अगर ऐसा वास्तव में होता हैं तो इससे क्या होगा।

क्या सूरज की चमक ऐसे ही दिखाई देगी या फिर या बिलकुल भी नजर नहीं आएगा।

हाल में ही नासा के वैज्ञानिको ने सूरज के समाप्त होने पर वह कैसा दिखेगा इसके बारे में बताया।

वैज्ञानिको के अनुसार सूरज के समाप्त होने पर यह अपने आकार से 100 गुना बड़ा हो जायेगा।

ऐसा भी माना जा रहा है कि सूर्य के खत्म होने पर बाकि के सभी ग्रह नष्ट हो जायेंगे।

लेकिन सूर्य के ख़त्म होने में अभी 5 अरब साल बाकि है तब तक तकनीकियों का काफी विस्तार हो जायेगा।