कई बार हमे नंबर्स की कॉल हिस्ट्री निकालने की जरुरत पड़ती है लेकिन इसका तरीका हमें नहीं पता होने के कारण हम ये काम नहीं कर पाते हैं।
अगर आपके पास पोस्टपेड नंबर है तो आसानी से आप इसकी कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हैं।
आज हम आपको बताएँगे की प्रीपेड नंबर की काल हिस्ट्री कैसे निकाली जा सकती है।
इसके बाद आपको email पर भेजी गई कॉल हिस्ट्री का कन्फ़र्मेशन होगा ,इसके बाद इसमें आपको एक पासवर्ड दिया गया है जो प्रोजेक्ट फाइल का है।
Email ओपन करने पर आपको नीचे एक फाइल दी गई होगी जिसे डाउनलोड करना होगा जो पासवर्ड प्रोजेक्ट होती है।
इस पासवर्ड की मदद से आपको पूरी कॉल हिस्ट्री मिल जायेगी।