क्या आपके घर में रखे फलों पर भी भिनभिनाने लगते हैं भुनगे? कीजिए ये उपाय

अक्सर गर्मियों के मौसम में मक्खियां खुले भोजन और फलों  पर बैठ कर इन्हे दूषित करती है।

इसके सात ही गर्मियों के मौसम में फलों के ऊपर छोटे-छोटे कीड़े भी भिनभिनाते नजर आते है जिन्हें कई लोग भुनगे कहते है।

बाजार में कई कीटनाशक दवायें है जिनसे इन्हे नष्ट किया जा सकता है लेकिन ये कीटनाशक दवायें हमारे स्वस्थ के लिए हानिकारक है।

मक्खियों और भुनगों को फल से दूर रखने के लिए आप घर में ही एक मिश्रण तैयार कर सकते है जिससे आप कुछ मिंटो में इसका असर देख सकते है।

इसके लिए आप एक कटोरी विनेगर और 3 - 4 बूँद डिश वाश लिक्वीड दोनों को आपस में मिला ले और भोजन और फल के आस पास स्प्रे कर दें।

आप चाहे तो तुलसी के कुछ पत्तों को तोड़कर इन्हें भोजन या फल के पास रख दे।

Indoor Insect Trap