बिल्कुल फ्री में बनायें नीम का कीटनाशक ,घर पर ही।

नीम का कीटनाशक पोषण देने के साथ साथ फसलों को कीड़ों से भी बचता है,इसे गांव में घरेलू कीटनाशक के नाम से भी जाना जाता है।

बहुत से किसान जहरीले कीटनाशक की जगह नीम का कीटनाशक इस्तेमाल करते हैं।

इसका जैविक कीटनाशक बनाने के लिए एक बर्तन में 10 लेटर पानी लें।

इस पानी में नीम की सूखी या ताज़ी पत्तियां और नीम की निम्बोली को बारीक पीस कर डालें।

अब इस मिश्रण में 10 किलो ग्राम छाछ और 2 लेटर गोमूत्र के साथ 1 किलो लहसुन पीस कर मिला लें।

मिश्रण को मिलाने के लिए किसी डंडी का इस्तेमाल करें,5 दिनों तक किसी बर्तन में धक् कर रखने के बाद इससे बीच बीच में चलाते रहें।

इसका रंग दूधिया होने के बाद 200  मिली ग्राम साबुन और 80 मिली ग्राम टीपोल दाल कलर मिक्स करें ,छान कर इस्तेमाल करें।