साइबर क्राइम से खुद को कैसे बचायें आइये जानते है।

कई बार आपको फर्जी नंबर से कॉल आती है तो कई बार SMS के जरिये आपसे व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की जाती है।

हाल ही में एक ऐसा मामला केरल के तिरुवंतपुरम में पाया गया है। जहाँ एक व्यक्ति को WhatsApp पर वीडियो कॉल आयी।

व्यक्ति द्वारा कॉल रिसीव करने पर उसे कॉल पर परिवार के एक सदस्य का चेहरा और आवाज सुनाई दी। जिसने उससे 40000 रुपए की मांग की।

वह व्यक्ति जब घर आता है तो उस सदस्य ने वीडियो कॉल न करने और पैसे न मांगने की बात बताई।

मामले की जाँच जब सायबर टीम को सौपी गयी तो पाया गया कि व्यक्ति के दोस्त ने ही यह स्कैम किया।

स्कैमर ने AI जेनरेटेड वीडियो कॉल की मदद से अपने दोस्त के परिवार के एक सदस्य के चेहरे और आवाज का इस्तेमाल किया।

इसलिये किसी व्यक्ति को पैसे भेजते समय व्यक्ति की पहचान अच्छी तरह से करें।