अगर हम कोई सब्जी बनाए और नमक जरूरत से ज्यादा हो जाये तो ये खाने का स्वाद एकदम बिगाड़ देता है ।
आज हम जानेंगे कुछ ऐसे उपाय जिससे हम सब्जी को ठीक कर सकते हैं ।
सब्जी मे डालें ब्रैड कृम्ब्स ।
आंटे की गोलीया दाल सकते हैं ।
बेसन को भून कर सब्जी मे मिक्स करने से नमक की मात्रा को बराबर किया जा सकता है ।