इस एक काम से फोटो से जान सकेगे शख्स की लोकेशन

आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताएँगे जिससे आप फोटो से उस शख्स की लोकेशन का पता लगा सकते हैं।

जब भी हम किसी भी शख्स की लोकेशन  का पता लगाते हैं तो फोन नंबर का इस्तेमाल करते हैं ,अब इस्तेमाल करना होगा एक वेबसाइट का।

इसके लिए आपको Pic2Map.com पर विजिट करना होगा।

वेब साइट ओपन होने के बाद इसमें सेलेक्ट फोटो फाइल्स का ऑप्शन आएगा। उसपर क्लिक करके यूज़र्स की फोटो ड्रैग करके सर्च कर सकते हैं।

ऐसा करते ही वेबसाइट उस फोटो की लोकेशन बता सकती है ,इसके लिए वेबसाइट EXIF डाटा का इस्तेमाल करती है जो डिजिटल कैमरे से ली गई अधिकतर फोटो में मौजूद होती है।

इस वेबसाइट पर फोटो प्राइवेट करने का भी ऑप्शन होता है ,जिसका ऑप्शन select photo files के नीचे मौजूद है।

फोटो से लोकेशन तभी जानी जा सकती है जब फोटो क्लिक करते समय फोन  की लोकेशन ऑन हो।