कई लोगों को मोबाइल डेटा कुछ ही मिनटों में खत्म हो जाता है जिसकी वजह से उन्हें पूरे दिन बिना इंटरनेट के रहना पड़ता है अगर यह समस्या आपके साथ भी है तो आइए इसे सही करने का सबसे आसान तरीका जानते है।
आपके फोन में कई ऐसे एप्लीकेशन है जो बैकग्राउंड में भी काम करते रहते है जिसकी वजह से डेटा बहुत जल्दी ख़त्म हो जाता है।
Data Saver की मद्दत से बैकग्राउंड में चल रहे एप्लीकेशनों का सेल्लूलर डेटा यूज रोका जा सकता है।
इस फीचर का प्रयोग करके आप अपने मोबाइल डेटा को नियंत्रित रख सकते है।
हालांकि कई बार बैकग्राउंड डेटा को क्लोज करने पर कुछ एप्लीकेशनों के साथ दिक्कतें होती है ऐसी स्थिति में इंडिविजुअल ऐप्स को बैकग्राउंड डेटा यूज करने की अनुमति दे सकते है।
इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिये सबसे पहले आप सेटिंग्स में जाइये जहाँ आपको नेटवर्क और इंटरनेट का विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपको डेटा सेवर में जाना होगा।
डेटा सेवर विकल्प के अंदर आपको allow unrestricted विकल्प का चुनाव करना होगा जिसके बाद आपको ऐप्प्स के बैकग्राउंड में डेटा यूज करने की परमिशन पर allow या disallow करना होता हैं।
आप जिन जिन एप्लीकेशन पर डेटा सेवर की सुविधा चाहते है उन पर allow कर अपना डेटा बचा सकते है।