पाचन शक्ति को बढ़ाते हैं ये विटामिन्स ।

अगर आपको भी पेट से संबन्धित समस्याओं का सामना करना पड़ता है तो दूर करें इन विटामिन्स की कमी ।

विटामिन ए (Vitamin A):आंखों की रोशनी को बेहतर करना,इम्यूनिटी को बूस्ट करना ।

ये हमे अंडे, पपीता, एनिमल लिवर, और फिश ऑयल से मिलता है ।

विटामिन बी (Vitamin B):होल ग्रेन, दाल, हरी पत्तेदार सब्जियां, मीट, अंडे, और मछलियां से प्राप्त होता है ।

ये विटामिन हमारे पाचन तंत्र को सुधारता है ।

विटामिन सी (Vitamin C):इम्यूनिटी बूस्ट न्यूट्रिएंट,संतरा, मौसम्बी, कीवी, वेरीज, नींबू, और हरी पत्तेदार सब्जियां से मिलता है ।

विटामिन डी (Vitamin D):ये 'सनशाइन विटामिन' कहलाता है और ये धूप के जरिए मिलता है ।

ये विटामिन हड्डियों को मजबूत करने में मदद करता है ।

ये हमे अंडे की जर्दी, फैटी फिश, और फोर्टिफाइड मिल्क से भी प्राप्त होता है ।