क्रिकेटर्स मैच के समय च्युइंग गम क्यों चबाते है ?

क्रिकेट देखते समय आपने ज्यादातर खिलाड़ियों की एक आदत पर जरूर गौर किया होगा।

यह आदत है मैच खेलने के दौरान खिलाड़ियों का मुँह चलाते रहना।

दरअसल मैच के दौरान ज्यादातर खिलाडी अपने मुँह से च्युइंग गम चबलाते रहते है।

ये खिलाडी ऐसा इसलिए करते है, ताकि इनका ध्यान खेल पर अधिक रहे।

च्युइंग गम चबलाने से दीमाग एक्टिव रहता है।

इसे चबलाने से शरीर में मांसपेशियों तक रक्तप्रवाह होता रहता है और कार्य को करने में रूचि उत्पन्न होती है।

च्युइंग गम चबलाने से कार्य को एकाग्रता के साथ करने की शक्ति मिलती है।