भारत का आखिर छोर जहाँ रहते है केवल 4 परिवार

भारत के दक्षिण छोर में स्थित है इंदिरा प्वाइंट।

यह स्थान अंडमान निकोबार समूह में आता है।

इसे सबसे पहले पैगमिलियन प्वाइंट के नाम से जाना जाता था।

इसके बाद इसे राजीव प्वाइंट का नाम दिया गया और बाद में इसे इंदिरा पॉइंट के नाम से जाना गया।

इंदिरा पॉइंट से 20 किमी दूर एक गांव तलाईमन्नार है।

2011 की जनगणना के अनुसार इस गांव में केवल 4 परिवार ही मौजूद है।