इस ट्रेन में यात्रा के लिए नहीं देना पड़ता है किराया।
भारत में एक ऐसी भी ट्रेन है जिसका कोई भी टिकट नहीं लिया जाता है।
और न ही कभी इस ट्रेन में कोई टीसी टिकट चेकिंग के लिए आता है।
जी हाँ इस ट्रेन का नाम है भाखड़ा - नांगल ट्रेन।
यह ट्रेन भाखड़ा - नांगल डैम के बीच चलायी जाती है।
यह डैम पंजाब और हिमाचल के बॉर्डर पर चलायी जाती है।
इस ट्रेन के कोच लकड़ी के बने होते है और इसे डीजल लोकोमोटिव से चलाया जाता है।
इस ट्रेन से प्रतिदिन 800 यात्री अपने गंतव्य स्थान तक जाते है।