पानी में डूबती महिला की जान बचाई i phone ने ,जाने क्या है मामला

फ़ोन हमारे लिए बेहद उपयोग की चीज़ तो है ही लेकिन इससे किसी की जान भी बचाई जा सकती है !

अमेरिका की एक महिला वहां पर स्थित उठा नेशनल पार्क के पूर्वे की तरफ करीब 16 किलोमीटर दूर एक घाटी में फस् गई।

इस लाइफ रेस्क्यू में किस तरह एक i phone ने उसकी जान बचाई ,ये बेहत नाटकीय अंदाज़ था।

मामला ये था की एक महिला घाटी की तरह सैर के लिए गई थी। लेकिन एक पतला रास्ता होने के कारण उसने वहां से निकलने का प्रयास किया।

इसके बाद उस महिला की नज़र उसके पैरों पर पड़ी और उसने महसूस किया की जल स्तर बढ़ गया है और वो उसमे धस रही है।

रेत होने के कारण वो भाग नहीं पा रही थी।

महिला ने इस हादसे में अपना ज्यादातर सामन भी खो दिया लेकिन वो अपना i phone 14 बचाने में कामयाब रही।

महिला ने अपने i phone में मौजूद emergency satellite sos को एक्टिव किया जो रेस्क्यू टीम को सिग्नल पहुँचता है।

इसके बाद रेस्क्यू टीम तुरंत खोजना शुरू किया और एक नाव और हेलीकॉप्टर का इंतज़ाम किया और कुछ ही समय में महिला ऊपर उसके डौगी को रेस्क्यू कर लिया।