जाने क्या है ,iphone 15 की  कीमत और फीचर्स, iphone 14 से है कितना अलग

iphone की लेटेस्ट सीरीज इस साल सितम्बर में लॉन्च होगी।

iphone 15 इस साल सितम्बर में लॉन्च होगा ,आज हम इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानेंगे।

iphone 15 की शुरूआती कीमत 799 अमेरिकी डॉलर (66,703 रूपए ) है ,iphone 15 की शुरूआती कीमत 899 अमेरिकी डॉलर (75,052 रूपए ) हो सकती है।

iphone 15 में और iphone 15 प्लस पर बैक पैनल पर 48mp का कैमरा सेंसर  दिया जा सकता है।

आई फ़ोन 15 लाइन उप में 12mp का प्राईमरी कैमरा दिया था।

आई फ़ोन 15 और प्रो मैक्स में A17 बीओनिक चिपसेट का इस्तेमाल किआ जा सकता है जिससे अपकमिंग आई फ़ोन में बेहतरीन स्पीड मिलने की उम्मीद है।