रेलवे स्टेशन पर मिलेगी आपको लग्जरी होटल जैसी सेवा। जानिए कैसे ?

रेल यात्रा करते समय कई बार हमें रेलवे स्टेशनों पर समय व्यतीत करना पड़ जाता है।

लेकिन कभी कभी स्टेशनों पर पर्याप्त सुविधाएं न होने के कारण यात्रियों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।

इसलिए भारतीय रेल विभाग ने सभी स्टेशनों पर रिटायरिंग रूम संचालित करने का निर्णय लिया है।

रेलवे विभाग की इस पहल से यात्रियों को यात्रा करने में काफी सहूलियत मिलेगी।

रेलवे ने सभी स्टेशन के वेटिंग रूम, हॉल और रिटायरिंग रूमों अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया है।

यहां यात्रियों को ट्रेनों की आवा-जाही की जानकारी, शांत वातावरण और साफ़ सुथरे माहौल प्रदान किया जायेगा।

रिटायरिंग रूम को बुक करने के लिए यात्रियों को IRCTC की वेबसाइट पर जाकर आपने PNR को उपलब्ध कराना होगा।