फास्फोरस बम क्या है ?

हमास और इजरायल युद्ध के दौरान सुर्खियों में फास्फोरस बम की चर्चा तेजी से हो रही है आखिर क्या है फास्फोरस बम।

फास्फोरस बम एक प्रकार का ज़हरीला हथियार है जिसका प्रयोग युद्ध स्थलों या हमले के दौरान किया जाता है।

इसे फ्लेम ट्रॉवर्सिंग या फ्लेम थ्रोइंग के रूप में भी जाना जाता है।

इसके विस्फ़ोट से काफी विषैली गैस उत्सर्जित होती है जिससे त्वचा में घाव भी हो जाते है।

इस गैस के संपर्क में आते ही इंसान को सीने में जलन और सांस लेने में दिक्कत होने लगती है।

इसके अलावा इस फास्फोरस बम से उत्सर्जित गैस नकसीर, आँखों और त्वचा को भी नुकसान पहुंचा सकती है।

इस बम के बिस्फोट होने पर इंसान की हड्डियाँ भी गल सकती है।

यह बम पर्यावरण को भी काफी नुकसान पहुंचाता है।