जन्माष्टमी के दिन कृष्णा के भक्त उनकी पूजा अर्चना करते हैं और प्रसाद का भोग भी लगाते हैं।
7 सितम्बर को आने वाली जन्माष्टमी पर भोग के लिए बनाए ये स्वादिष्ट प्रसाद।
आज हम जानेंगे की स्वादिष्ट पाग कैसे बनाते हैं।
सबसे पहले धीमी आंच पर चाशनी तैयार करें और चाशनी को चेक करे की तार बन रहे हैं या नहीं।
जब तार बनने लगे तो समझे चाशनी तैयार है अब इसको ठंडा कर लें।
तैयार हुई चाशनी में कद्दूकस किया हुआ नारियल और कटे हुए मेवे और फोड़ा हुआ मखाना डाले।
अब एक थाली में घी लगाकर फैला दे और जमा लें अब इसके टुकड़े काट लें और सर्व करें।