जल्द ही विजयसेतुपति दिखाई देंगे एक खूंखार अवतार में।

फिल्म जवान का जलवा पूरी दुनिया मे देखने को मिल रहा है ।

जितनी तारीफ शाहरुख ने "जवान" बनकर बटोरी हैं उतनी ही तारीफ विजय को "काली" बनने से मिल रही है।

जवान की सक्सेज़ के बीच विजय सेतुपति की पचासवी फिल्म "महाराजा " का पोस्टर रिलीज़ किया गया है।

महाराजा के पोस्टर मे विजय सेतुपति को देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं ।

इस पोस्टर में विजय अपने हाथों में तेज़ हथियार पकडें हुए दिखाई दे रहे हैं ।

विजय सेतुपति के इस जानदार पोस्टर ने महाराजा के फस्ट लुक को चार चाँद लगा दिये हैं ।

पोस्टर मे उनके पीछे कुछ पुलिस ऑफिसर भी खड़े नज़र आ रहे हैं ।