थिएटर मे फिल्म जवान का क्रेज़ पूरी तरह से छा गया है ।
फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं ।
वही फिल्म ने तीसरे दिन 70 करोड़ का बिजनेस करेगी ।
पहले दिन फिल्म ने पठान का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था ।
फिल्म जल्दी ही 200 करोड़ के आंकड़े तक पाहुच जाएगी ।
तीन दिनों मे जवान कि टोटल कमाई 197.50 करोड़ हैं ।