जाने क्या है जिओ एयर फाइबर की कीमत,कितने रूपए में मिलेगा फ़ास्ट इंटरनेट ?

पिछले साल जिओ ने अपनी जिओ फाइबर सर्विस का परिचय दिया था,उम्मीद है की कंपनी आधिकारिक रूप से इससे लॉन्च भी कर सकती है।

एयरटेल एक्सट्रीम एयर फाइबर के मुकाबले जिओ एयर फाइबर की कीमत 20% कम होगी।

जिओ एयर फाइबर की कीमत 6000 के आसपास हो सकती है।

एयरटेल एक्सट्रीम ऐयरफाइबर की कीमत 4.794 रूपए है जो ६ महीनों की सर्विस देती है।

लेकिन इसके साथ यूज़र्स को   2500 रूपए सिक्योरिटी डिपॉज़िट भी करने होंगे।

जिओ अपनी कीमत को काम रखकर एयरटेल को टक्कर देने के लिए तैयार है।

जिओ की ये सर्विस स्टैंड अलोन 5G आर्किटेक पर बेस्ड होगी।