जिओ के कई सारे रिचार्ज प्लान बाजार में उपलब्ध है जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट और बेनिफिट्स क साथ आते हैं।
आज हम बताएँगे आपको जिओ के सबसे सस्ते प्लान के बारे में, जिसमे यूज़र्स को एक महीने की वेलिडिटी सहित कई अच्छे बेनिफिट्स मिलते हैं।
जिओ के इस पोस्टपेड प्लान में यूज़र्स को पूरे एक साइकिल की वैलिडिटी 31 डेज तक हो सकती है।
इस प्लान की कीमत 299 रूपए है इसमें टैक्स भी ऐड होगा और इसमें आपको हर महीने इसका बिल देना होगा।