रोबोट 2.0 को बनाने में मेकर्स ने 600 करोड़ से भी ज्यादा लगाए थे।
400 मिलियन डॉलर खर्चा आया था फिल्म अवेंजर्स द फाइनल चैप्टर को बनाने में।
फिल्म आदिपुरूष को बनाने में 650 करोड़ की लागत आई थी।
फिल्म पैशेंजर जो कि स्पेस मिशन पर बनी थी ,इसे बनाने में 110 मिलियन डॉलर खर्च हुए थे।
हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ओपनहाइमर को बनाने में 100 मिलियन डॉलर का खर्चा हुआ था।