अक्सर वीकेंड पर जब घर में पूरा परिवार इकठ्ठा होते है तो रसोई में तरह तरह के व्यंजन बनाये है।
लेकिन व्यंजनों को बनाने के बाद जूठे बर्तनो को साफ़ करना सबसे मुसीबत का काम होता है।
सबसे कठिन होता है जली हुई कढ़ाई को साफ़ करना, क्योंकि इनकी चिकनाई जल्दी साफ़ नहीं हो पाती है।
अगर बर्तनों से चिकनाई हटाना चाहते है तो नींबू का रस और नमक का इस्तेमाल कर सकते है।
आप 8 -10 दिनों में यह प्रक्रिया को दोहराते रहे। इससे आपके बर्तनो में बिल्कुल भी चिकनाई नहीं आयेगी।
आप पानी में बेकिंग सोडा डालकर गर्म कर ले और चिपचिपे बर्तनों को इस पानी में साफ़ करें।