इन् चीज़ों को पर्स में रखने से नहीं होती धन की कमी ,जाने क्या हैं वो खास चीज़ें

आज हम जानेंगे कि वॉलेट में क्या रखना चाहिए और क्या नहीं।

पर्स में कभी भी फटे-कटे  नोट नहीं रखने चाहिए।

चावल के दाने पर्स में रखना काफी शुभ माना जाता है।

पर्स में माँ लक्ष्मी की फोटो को हमेशा रखना चाहिए।

ऐसा करने से माँ लक्ष्मी की कृपा सदैव बानी रहती है।

पर्स नोट  और सिक्कों को अलग-अलग रखना चाहिए।

पर्स में चाबी रखना अशुभ माना जाता है इसीलिए ऐसा ना करे और पर्स को कभी एकदम खाली नहीं रखना चाहिए।