बारिश के मौसम में घर की दीवारों में सीलन होना आम समस्या है और इसकी वजह से घर की रसोई में कई कीड़े - मकोड़े नजर आने लगते है।
कई बार ये कीड़े - मकोड़े खाने पीने की चीजों में चले जाते है जिससे कई बीमारियों के होने का खतरा बना रहता है।
लेकिन आप इन तीन चीजों की मदद से रसोई में छिपे कीड़े - मकोड़ों को घर से बाहर कर सकते है।
लौंग - जी, हाँ मसालों के रूप में प्रयोग होने वाली लौंग की कुछ कलियों को कपडे में बांध कर खाने पीने की वस्तुओ के पास रखने से कीड़े - मकोड़े इसे दूषित नहीं कर पाएंगे।
अगर आपके मसालों में कीड़े - मकोड़े आ रहे है तो आपको इसमें चक्रफूल जरुर रखना चाहिए इससे आप मसालों को खराब होने से रोक सकते है।
रसोई में रखे सिलेंडर के नीचे पैदा होने वाले सीलन के कीड़ो को आप विनेगर की कुछ बुँदे छिड़ककर नष्ट कर सकते है।
अगर आप रसोई में चीटियों से परेशान है तो बैंकिंग सोडा से पोछा लगाकर रसोई में में चीटियों के आने से रोक सकते है।