रोटियां बेलने के लिए हम लकड़ी और पत्थर कई तरह के चकले का इस्तेमाल करते हैं।
अक्सर लोग रोटियां गैस की पास की स्लैब पर बेलना पसंद करते हैं ,जिसके लिए इसका साफ़ होना काफी जरुरी हैं।
स्लैब पर सफाई करना जरुरी है क्योंकि इसपर कीटाडु भी हो सकते हैं जो रोटी के माध्यम से आपके शरीर को नुक्सान पंहुचा सकते हैं।
अब माइक्रोफाइबर से एक बार पूरा पूरे स्लैब को साफ़ करें।