नासा की तुलना मे कितना सस्ता है ISRO का चंद्रयान  मिशन

एक बार फिर से ISRO अन्तरिक्ष मे अपनी छाप छोड़ने मे कामयाब रहा है ।

चाँद तक लहराएगा अब भारत का झण्डा ।

ऐसे मे अगर हम मिशन के खर्चों की बात करें तो करीब 615 करोड़ का खर्चा आया है ।

365 करोड़ रूपय लॉंच व्हीकल यानि रॉकेट पर खर्च हुए हैं ।

250 करोड़ रूपय लैंडर और रोवर पर खर्च हुए हैं ।

नासा भी चाँद के मिशन की शुरवात 2025 मे करने वाला है ।

अगर नासा और चंद्रयान 3 की तुलना करें तो नासा के मिशन की लागत 93 बिलियन डॉलर बैठती है जो 7,69,226 करोड़ रूपय है ।