क्या है स्वीट कॉर्न की खेती करने का तरीका ?

आज हम जानेंगे की स्वीट कॉर्न की खेती का सही तरीका क्या है ,ये कैसे की जाती है ।

स्वीट कॉर्न खाने मे बहुत ही स्वादिष्ट होता है ऑर इसकी खेती मक्के की तरह ही की जाती है ।

स्वीट कॉर्न मक्के की फसल पकने से पहले ही तोड़ लिया जाता है ।

इसकी खेती करने के लिए जल निकास का प्रबंध कर लेना चाहिए ।

जिससे फसल मे जल भराव न हो पाये,इसकी बुवाई जून से जुलाई के महीने मे की जाती है ।

इसकी खेती उत्तर प्रदेश मे काफी बड़े पैमाने पर की जाती है ।

इसकी खेती रबी ऑर खरीफ दोनों मे कर सकते हैं ।