कौन सा पक्षी अपने पैरों को कभी जमीन पर नहीं रखता ?
यह पक्षी अपने पैरों को कभी जमीन पर नहीं रखता है।
दुनिया में पक्षियों की 10000 से अधिक प्रजातियां पायी जाती है।
वैसे तो हरियल महाराष्ट्र का राजकीय पक्षी है, लेकिन मानसून आते ही इन्हें उत्तर प्रदेश के कई जिलों में देखा जा सकता है।
हरियल की सबसे खास बात यह है कि यह अपने पैरों को कभी भी जमीन में नहीं छूने देता है।
इसे या तो आसमान में उड़ते देखा गया है या फिर पेड़ो की शाखाओं पर।
इस पक्षी में सबसे खास बात यह है कि यह किसी भी शिकारी को देख कर मरने के नाटक कर लेता हैं।