क्या आपने कभी सोचा है कि Parle - G में G क्यों लिखा जाता है ?

बिस्कुट की बात की जाये तो सभी की जुबान पर Parle - G सबसे पहले आता है।

यह बिस्कुट कई लोगों की पहली पसंद में शामिल है।

लेकिन क्या अपने कभी सोचा है कि Parle - G में G क्यों लिखा जाता है।

सन 1938 में यह बिस्कुट Parle Gluco के नाम से जाना जाता था।

लेकिन आजादी के बाद देश में अन्न की समस्या हुई और इस बिस्कुट के उत्पादन में रूकावट आयी है।

80 के दशक में देश में कई बिस्कुट कम्पनिया अपने पैर जमा चुकी थी।

इसलिए सन 1980 के बाद Parle Gluco ने अपने नाम को Parle -G करके एक बार फिर बाजार में अपनी पकड़ बनाई।