घंटों मे बिक जाते हैं हजारों के कोफ्ते ,4 साल मे एक दिन खुलती है दुकान ।

अगर आप भी हैं कोफ्ते खाने के बेहद शौकीन तो जान लें इस दुकान का पता ।

कोफ्ते बनाने का सभी का अंदाज अलग-अलग होता है ,लेकिन यहा के कोफ्ते की बात ही अलग है ।

यहा पर कोफ्ते 4 साल मे एक बार ही बनाए जाते हैं और ये कुछ ही घंटो मे भारी मात्रा मे बिक्री करते हैं ।

इन कोफ्तों को बनाने के लिए ड्राई फ्रूट्स और अनार का इस्तेमाल किया जाता है ।

आपको जानकार हैरानी होगी की ये कोफ्ते केवल पाँच रुपए मे मिलते हैं ।

ये कोफ्ते आकार मे काफी बड़े होते हैं और ये अपने स्वाद और दाम के लिए काफी मशहूर हैं ।

राजस्थान के बाड़मेर मे स्थित ये दुकान चार साल मे केवल एक ही दिन खुलती है ।

ये दुकान केवल पुरूषोत्तम मास की नगर परिक्रमा के दिन ही खुलती है और लोग कई किलो कोफ्ते साथ ले जाते हैं ।