भारत के इस स्थान पर धरती पर उतर आता है चाँद ?
भारत में ऐसी कई जगह है जहाँ से आप प्रकृति का शानदार नजारा ले सकते है।
ऐसी ही एक जगह भारत के जम्मू कश्मीर में लेह क्षेत्र में है जिसे मून लैंड के नाम से जाना जाता है।
यह स्थान अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जग विख्यात है।
यहां आपको कोई हरियाली तो नहीं लेकिन दो पहाड़ियो के बीच ढलते हुए चाँद को जरुर देख सकते है।
यह नजारा इतना शानदार है जिसे देख कर आप यहां की सुंदरता में मन्त्र मुग्ध हो जायेंगे।
यह आने के लिए आपको लेह से कई यातायात के साधन मिल जायेंगे।