घर में इस तरह रख दें लाफिंग बुद्धा ,होगी धन की बारिश।

कभी अभी वास्तुशात्र का ध्यान ना रखने से भी घरों में आर्थिक कमियां आती है।

लोगों को घर में ऐसी चीज़ें रखनी चाहिए जिससे आर्थिक कमी दूर होती है और घर में सुख समृद्दि आती है।

घर में लाफिंग बुद्धा रखने से सुख समृद्धि आती है ,जाने रखने का सही तरीका।

बिजनेस वाली जगह पर दोनों हाथ उपर किये हुए लाफिंग बुद्धा को रखना चाहिए।

घर की प्रवेश द्वार पर 30 इंच के लाफिंग बुद्धा रखें ,ये धन को आकर्षित करते हैं।

पूर्व दिशा में लाफिंग बुद्धा रखने से परिवार के सौभाग्य में बढ़ोतरी होती है।