चाय की पत्ती को फेंकने के बजाये इस तरह लाएं काम में।

चाय बनाने के बाद बची हुई चाय पत्ती को हम अक्सर फेंक देते हैं लेकिन इसके फायदे जानकर आप इसे नहीं फेंकेंगे।

अगर आपके घर में  पौधे हैं तो आप चाय की बची हुई पत्ती को गमले में डाल सकते हैं।

घर में पाए जाने वाले गिलास के बर्तनों की चमक आकर कुछ समय बाद फीकी पड़ जाती है।

बर्तन धोने वाले साबुन में चाय की पत्ती  को मिक्स करें और इससे गिलास के बर्तन साफ़ करें ,चमक देख कर आप खुद हैरान रह जायेंगे।

लकड़ी के बर्तन भी आप चाय पत्ती  का इस्तेमाल करके साफ़ कर सकते हैं।

चाय की पत्ती  एक अच्छी खाद का  भी काम करती है ,आप इससे मिट्टी में डाल सकते हैं।

आप काबुली चने में कलर और स्वाद दोनों के लिए चाय पट्टी का उसे कर सकते हैं।