मच्छरों को कोसो दूर रखते हैं ये पौधे ।

        लहसुन का पौधा लहसुन की महक से मच्छर काफी दूर भागते हैं,आप इन्हें घर में आसानी से उगा सकते हैं ।

लेवेंडर का पौधा मच्छरों को दूर भागने वाली मोस्किटों रिपलेसमेंट में लेवेंडर ऑयल मिलाया जाता है ,इससे मच्छर दूर रहते हैं ।

गेंदा  गेंदे के फूल खूबसूरत लगने के साथ-साथ मच्छर और उड़ने वाले कीड़ों को भी दूर रखते हैं ।

 लेमनग्रास इस घास का इस्तेमाल इसकी बेहतरीन सुगंध के लिए किया जाता है ,इसका प्रयोग मच्छर भागने वाली दवाओं में भी होता है।

तुलसी का पौधा ये हवा को शुद्ध करने के साथ-साथ कीड़े और मच्छरों को भी भगाता है ।

नीम का पौधा ये मच्छर,मक्खी और कीड़ों को दूर रखता है और वातावरण को शुद्ध करता है ।