इस तरह से खाएं अपना मनपसंद चीज़ों को ,वजन रहेगा कंट्रोल

अपने मन की डिशेज़  को आप इस तरह बनायें हेल्दी।

आप अपने फ़ूड को काम से कम तेल में बना सकते हैं ,आइये जानते हैं कौन से हैं ये फ़ूड।

आप इडली बना सकते हैं जो काफी स्वादिष्ट और हेल्दी होती है।

आप इडली को हल्का आयल डालकर फ्राई करके खाएं ,ये काम से काम तेल में कुरकुरी हो जाती है और काफी स्वादिष्ट लगती है।

आप कबाब भी कम आयल के साथ बना सकते हैं ,चने का कबाब बनाये जो स्वाद के साथ-साथ हेल्दी भी है।

आप उड़द की दाल ले सकते हैं जो स्वादिष्ट होने के साथ-साथ प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होती है।

आप फ्राइड राइस बना सकते हैं जो बहुत ही टेस्टी होता है और इसमें आप मनपसंद सब्जियां डालकर बना सकते हैं।