अब मैगी मसाले के लिए बाहर जाने की जरुरत नहीं घर पर ही बनाकर करें तैयार

मैगी मसाला मैगी का ही नहीं बल्कि कई  सब्जियों का भी स्वाद बढ़ा देता है।

मैगी मसाला पास्ता ,मैक्रोनी और दाल में भी उसे किया जा सकता है।

सामग्री-3 tbsp प्याज़ पाउडर ,3 tbsp लहसुन पाउडर,ढाई tbsp कॉर्न फ्लोर,1tbsp चीनी,

२tbsp आमचूर पाउडर,३ tbsp चिल्ली फ्लेक्स ,1tbsp हल्दी,2tbsp जीरा,3tbsp काली मिर्च,

1tbsp मेथी दाना,3-4 साबुत लाल मिर्च,2tbsp साबुत धनिया,2 तेज़ पत्ता,स्वादानुसार नमक।

सबसे पहले मेथी ,तेज़ पत्ता ,धनिया, काली मिर्च, साबुत लाल मिर्च को मध्यम फ्लेम पैर रोस्ट कर लें।

जब इसमें हलकी खुशबू आने लगे तब इसको अन्य मसालों के साथ पीस लें।