कई बार हम घरों से मच्छरोें और कीड़ों को भगाने के लिए तरह तरह की चीजों का इस्तेमाल करते है।
लेकिन अगर आप बिना किसी कीटनाशक अगरबत्ती जलायें मच्छरों को घर से बाहर करना चाहते है तो घर के पास महोगनी का पेड़ लगाए।
इस पेड़ की पत्तियों से आने वाली गंध मच्छरों और कीड़ो को पेड़ के पास भटकने तक नहीं देती।
इतना ही नहीं इसकी पत्तियों से निकलने वाले तेल से साबुन, वार्निश और पेंट बनाने में भी प्रयोग किया जाता है।
इस पेड़ में होने वाले बीजो की कीमत 1000 रुपए प्रति किलो है इन बीजों से प्राप्त तेल काफी कीमती भी होता है।