बिगबॉस OTT ने बदल दी हैं इन कंटेस्टेंट की किस्मत

मनीषा रानी अब केवल रील्स में ही नज़र नहीं आएँगी ,बिगबॉस OTT के बाद से मनीषा की काफी पापुलैरिटी बढ़ गई है।

मनीषा अब टोनी कक्कर के अल्बम में नज़र आ सकती हैं।

मनीषा ने एक इंटरव्यू में कहा था की उन्हें सिंगर के टूर पर टोनी कक्कर काफी पसंद हैं।

ग्रैंड फिनॉले में टोनी को देख कर मनीषा काफी खुश हुई।

उसी दौरान मनीषा को टोनी कक्कर के म्यूजिक अल्बम का ऑफर मिला।

इनके मीटिंग की जानकारी बिगबॉस के एक पेज पर मिली है।

साथ ही ये कन्फर्म हुआ है की ये दोनों एक प्रोजेक्ट में  साथ दिखेंगे।