ये कार खरीदी 25 लाख लोनों ने ,क्या है इसकी खासियत ?
Suv कारों का बाजार पर कब्जा होने के बात भी सेडान का जादू बरकरार है ।
इसी तरह एक सेडान कार ने अपनी बिक्री से सबको हैरान कर दिया है ।
इस कार ने सेग्मेंट मे 50% बाज़ार पर कब्जा कर रखा है ।
आज हम बात करेंगे Maruti Dzire की ,ये पेट्रोल और सीएनजी पावरट्रेन के साथ कुल 4 वैरिएण्ट्स मे आती है ।
कीमत की बात करें तो ये 6.51 लाख से 9.31 लाख रुपए के बीच है ।
इसे 5 स्पीड मैनुअल और औटोमेटिक गियर बॉक्स से जोड़ा गया है ।
इसमे कई कलर ओपशन्स आते हैं जैसे-शेरवुड ब्राउन ,मैग्मा ग्रे,फीनिक्स रेड,ऑक्सफोर्ड ब्लू,प्रीमियर सिल्वर आदि हैं ।
इसमे डुअल फ्रंट एयर बैग ,ISOFIX-चाइल्ड सीट ऐंकर और रियर पार्किंग सेन्सर ,ESC जैसे फीचर्स हैं ।