चाय की लग जायेगी लत ,ट्राई  करें ये पोटली वाली चाय

चाय के कई तरह के फ्लेवर होते हैं लेकिन पोटली वाली इस चाय का स्वाद बेहद अलग है।

आज हम जानेंगे की ये सुगंध से भरपूर पोटली वाली चाय को बनाने का तरीका।

सामग्री-१ चम्मच चीनी, 1 चम्मच चाय की पत्ती,2 इलाइची,1 इंच अदरक,1  छोटा टुकड़ा दालचीनी और 3-4 लौंग,2 कप दूध।

एक गिलास में गर्म पानी में एक कपडे रख दीजिये और इससे किनारों पे रबर बैंड बांध दीजिये ताकि ये गिरे ना।

अब इस कपडे में चाय पत्ती ,चीनी अदरक ,दालचीनी , लौंग रख दें।

अब एक भगौने में एक गिलास पानी डालकर गैस पर रख दीं और गिलास को ज्यों का त्यों भगौने में रख दें

अब दुसरे भगौने में 2 कप दूध और  एक कप पानी को गर्म करें और तैयार किये गिलास के पानी को इसमे मिला दें।

अब चाय को खौला कर सर्व करें।