आज हम जानेंगे की किसमें  होती है प्रोटीन की अधिक मात्रा ,दूध या फिर अंडा।

प्रोटीन का इस्तेमाल ज्यादातर नाश्ते में किया जाना लाभदायक होता है।

दूध और अंडा दोनों में ही प्रोटीन की मात्रा पाई जाती है।

अंडे में दूध से 305% ज्यादा  प्रोटीन होता है।

धनिया का पौधा आप घर पर ही आसानी से उगा सकते हैं।

अंडे में फैट भी दूध से 175% ज्यादा होता है।

अगर आप सौ ग्राम दूध लेते हैं तो इसमें आपको 61 कैलोरी ऊर्जा मिलती है।

वही दूसरी तरह 100गर्म अंडे से 143कैलोरी ऊर्जा मिलती है।

अगर आप डाइटिंग करना कहते हैं तो दूध आपके लिए ज्यादा बेहतर है।

बॉडी बनाने के लिए अंडा आपके लिए ज्यादा बेहतर है।