देखें चाँद का नज़ारा चंद्रयान 3 के कैमरे से ,देखे तस्वीरे

रोवर ने की सुबह-सुबह चाँद की सैर ,चंद्रयान 3 की शानदार लैंडिंग के बाद प्रज्ञान रोवर लैंडर नीचे उतर गया है ।

साथ ही प्रज्ञान रोवर लैंडर ने अपना काम भी शुरू कर दिया है और तस्वीरें भी लेनी शुरू कर दी हैं ।

आप चाँद का नज़ारा इन तस्वीरों में देख सकते हैं ।

फोटोग्राफ़्स में चंद्रमा की सतह का अद्भुत नज़ारा देखें ।

तस्वीरों में विक्रम लैंडर ने ऐसी जगह को कैप्चर किया है जिसमे आप गड्डों को देख सकते हैं ।

इस तरह आप चाँद की इन तस्वीरों को देख सकते हैं जो चंद्रयान  3 द्वारा ली गई हैं ।

अगर नासा और चंद्रयान 3 की तुलना करें तो नासा के मिशन की लागत 93 बिलियन डॉलर बैठती है जो 7,69,226 करोड़ रूपय है ।