भारत मे कई तरह की फसलों की खेती साथ मे कई तरह की मिट्टी भी पाई जाती हैं ।
काली,लाल ऑर पहाड़ी मिट्टी इनमे शामिल हैं ।
अलग अलग फसलों के लिए अलग अलग मिट्टी का प्रयोग किया जाता है ,जिससे फसल का अच्छा पोषण होता है ।
नदी द्वारा ढो कर लाये जाने वाले जलोढ़ीय पदार्थों से इसका निर्माण होता है ।